आनंद सेवा संस्थान का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां बांटना हैं। मन की अशांति के कारण जीवन में किसी भी कार्य को करना लगभग असम्भव है। जब मन ही अशांत होगा तो एकाग्रता नहीं होगी और कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।
मानसिक अशांति के कारण आपसी रिश्ते भी प्रभावित होते हैं, रिश्तों में कड़वाहट भी इसी का परिणाम है।
आनंद सेवा संस्थान इसके लिए आनंद योग की कार्यशाला बड़े स्तर पर आयोजित करने का प्रयास करेगा जिसमे सभी से सहयोग की अपेक्षा है। आचार्य आनंद (गुरूजी) और संस्थान की पूरी टीम सभी जीवन में आनंद का रस बाँटने का पूर्ण प्रयास करेगी।
The main objective of Anand Seva Sansthan...